मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ का जिला स्तरीय प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है। अब इन सभी को दिल्ली में निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर जिले के प्रत्येक विधानसभा से एक-एक बीएलओ का चयन किया गया है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि इन सभी को प्रशिक्षण के लिए सोमवार को दिल्ली रवाना कर दिया गया। 14 और 15 मई को इनका प्रशिक्षण होगा। इसके बाद वहां से लौटेंगे और जिले में अन्य बीएलओ को आयोग की ओर से दिए गए प्रशिक्षण और नई-नई जानकारियों से अवगत कराएंगे। इसके अलावा राजनीतिक दलों के द्वारा बूथ स्तर पर बनाए गए बीएलए-2 को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक विस से एक-एक बीएलए-2 का चयन कर पटना भेज दिया गया है। सभी को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान ज...