हमीरपुर, नवम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ विधानसभा अन्तर्गत आने वाले 20 सुपरवाइजर और उनके द्वारा चयनित बूथ लेबल अधिकारियों को गणना प्रपत्र भरने की विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सबसे पहले प्रत्येक सुपरवाइजर अपने अपने बीएलओ को 8.75 वर्जन अपडेट करा दे। तत्पश्चात भरे हुएगणना प्रपत्र के बाद बीएलओ एप खोलकर एसआईआर टैब कर क्लिक कर ले। क्लिक इसके पश्चात सभी मतदाताओं का विवरण आ जाता है। क्यू आर कोड स्कैन कर ले फिर उस मतदाता का विवरण आ जाने के पश्चात मतदाता का सत्यापन आ जाता है। उसकी सारी प्रविष्टि चेक करने के बाद गणना प्रपत्र की कॉपी स्कैन करनी है और मतदाता की नवीन फोटो भी स्कैन करनी है। पूर्ण रूप से भरे हुए गणना प्रपत्र को जमा करने के ऑप्शन पर क्लिक कर ले। जिससे उसका गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर जाता है। यदि किसी मतदाता का...