कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर कांग्रेस की ओर से सोमवार को आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चीना पार्क एसआईआर के संबंध में परिचर्चा व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के नौ बीएलओ व एक सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि किसी सही व्यक्ति का वोट न कटे और किसी के साथ अन्याय न हो। लगातार तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, इसलिए प्रशिक्षण व परिचर्चा शिविर आयोजित किए जा रहे। सम्मानित होने वालों में मोहम्मद कामरान, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद सलीम, दरख्शा सलीम, अन्दलीब शहरयार और निशांत कय्यूम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...