बलिया, दिसम्बर 3 -- बैरिया। बैरिया विधानसभा क्षेत्र का मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) 88 फीसदी पार कर गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी/उप एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ बीएलओ की शिकायत थी कि उन्हें मैपिंग में दिक्कत आ रही है। इसलिए बुधवार को सभी बीएलओ को तहसील के सभागार में बुलाकर उनके साथ दोबारा मैपिंग का रिविजन कराया गया। अब कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उम्मीद जताई की समय सीमा के भीतर ही यहां पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। मैपिंग कार्यक्रम में एसडीएम के अलावा बैरिया के बीडीओ आदित्य सिंह, मुरलीछपरा के बीडीओ अख्तर अशांरी, नायब तहसीलदार अनिल यादव व दीपक सिंह, सभी सीडीपीओ, लेखपाल, शिक्षक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...