अमरोहा, नवम्बर 22 -- गजरौला। बीएलओ की बैठक शुक्रवार को ब्लाक सभागार में हुई। निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर कार्य में बीएलओ के साथ नगर पालिका कर्मचारी को लगाने का निर्णय लिया गया। ईओ ललित कुमार आर्य ने कहा कि जो बीएलओ स्थानीय नहीं हैं, उन्हें पत्रक वितरित करने के दौरान लोगों के घर नहीं मिल पा रहे हैं। नगर पालिका में कार्यरत कर्मियों को बीएलओ के सहयोग के लिए साथ लगाया गया है। कहा कि लोग जल्द ही अपने पत्रक भरकर जमा कराएं ताकि निर्वाचन आयोग को डाटा भेजकर अग्रिम प्रक्रिया पूर्ण कराई जा सके। इस दौरान नगर स्वच्छता प्रेरक हरपाल सिंह, सभासद ब्रजेश अग्रवाल, अमित चौधरी, विपिन सागर, वंदना अग्रवाल, नूतन शर्मा, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...