मधुबनी, अगस्त 9 -- बिस्फी । जगवन पूर्वी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनीरा बाद में जन प्रतिनिधि, बीएलओ एवं ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में पंचायत में छूटे हुए व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम जुड़लाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पंचायत के सात,आठ,नौ में मतदाता सूची में छूटे 66 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। इसके लिए सबों से संपर्क कर दस्तावेज उपलब्ध कर नाम जुड़वाने का निर्णय हुआ।साथ अन्य वार्डों में भी इसी तरह से बीएलओ एवं ग्रामीणों के सहयोग से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मुखिया प्रतिनिधि गणेश दास ने बताया कि पंचायत में एक भी पात्र मतदाताओं का नाम नहीं छूटे इसके लिए छूटे हुए मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। बैठक में वार्ड सदस्य मो सादिक,गीता देवी,मो अयूब, वार्ड पंच ललिता देवी ,ग्रामीण गांगो...