जहानाबाद, जून 30 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशन अनुसार गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विस्तार से बताया गया। इसके लिए गणना प्रपत्र का वितरण किया गया एवं उसे भरने के बारे में समझाया गया। इस कार्य को लेकर सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर प्रपत्र का वितरण करने का निर्देश दिया गया। मतदाताओं को घर पर फॉर्म भरने की जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया। पुनरीक्षण कार्य को लेकरआवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया। सभी मतदाताओं को रंगीन फोटो देना होगा। 1987 के पूर्व के जन्म तिथि वाले मतदाताओं को सिर्फ फॉर्म भरना होगा एवं फोटो देना होगा। चुनाव आयोग ने दस्तावेज के रूप में 11 पहचान पत्र स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें मैट्रिक का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण ...