संभल, नवम्बर 28 -- शहर के एक बाजार में एसआईआर के फॉर्म मांगने पर मंगलवार को एक युवक ने बीएलओ के साथ अभद्रता कर दी। मामले की जानकारी अधिशासी अधिकारी को दी गई है। बीएलओ राजकुमार नगर के नमक मंडी और फर्रुखावादी बाजार में एसआईआर को लेकर काम कर रहे हैं। गुरुवार को वह फर्रुखावादी बाजार में गए तो उन्होंने पूर्व में दिए एक व्यक्ति से फॉर्म मांगा, तो युवक ने गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। बीएलओ राजकुमार का आरोप है कि उन्होंने आठ दिन पहले फॉर्म जमा किया था, लेकिन अभी तक उसे भर कर नहीं दिया। जब उनसे फॉर्म मांगा तो युवक बिगड़ गया और उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने बताया कि वह लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं और लगभग 50 प्रतिशत काम हो चुका है। बीएलओ ने सारे मा...