फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- खागा। बुधवार को तहसील परिसर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ एसडीएम के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। एसडीएम अभिनीत कुमार ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों को पढ़कर सुनाया। सभी प्रतिनिधियों से आगामी मतदाता सूची की तैयारी हेतु विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कहा गया कि बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ लेवल एजेन्ट(बीएलए) की तैनाती अवश्य करें दें और बूथवार बीएलए का नाम व मोबाइल नम्बर की सूची दे दी जाए। सभी...