जौनपुर, दिसम्बर 3 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के कमालपुर निवासी बीएलओ लक्ष्मी सरोज के 45 वर्षीय पति चंद्र प्रकाश सरोज की सोमवार को मौत हो गई। वह पत्नी के साथ एसआईआर फार्म भरवाने में सहयोग कर रहे थे। विधायक मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विधायक पंकज पटेल ने कहा कि एसआईआर में कार्यरत बीएलओ की मौत की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। मृतक परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा एसआईआर प्रक्रिया में कार्यरत बीएलओ को भारी दबाव में रखा जा रहा है। सरकार को उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। एसआईआर के नाम पर हो रहे अत्याचारपूर्ण कार्यवाही को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। मृतक चंद्र प्रकाश सरोज एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक थे। उनके दो बेटे हैं 20 वर्षीय ...