सहरसा, नवम्बर 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के जमालनगर पंचायत अंतर्गत बादशाहनगर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 333 के दलित तथा महादलित दर्जनों मतदाताओं ने बीएलओ पर वोटर लिस्ट से जानबूझ कर नाम हटाने तथा मतदान पर्ची नहीं देने का आरोप लगाते हुए मतदान केंद्र पर हंगामा किया। हंगामा कर रहे मतदाताओं ने बीएलओ पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से किया। जिस हंगामा की सूचना पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलशन कुमार झा, साइबर डीएसपी अजित कुमार तथा थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने मतदान केंद्र पर पहुंच हंगामा कर रहे मतदाता को शांत कराने हेतु बातचीत की। मतदाताओं ने जमकर स्थानीय बीएलओ के खिलाफ हंगामा किया। हालांकि प्रशासन ने हंगामा कर रहे मतदाताओं में झूला देवी, चंद्रिका देवी, फुवैन देवी, श्यामवती देवी, अनिता देवी, ...