गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- खानपुर। सैदपुर विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों में बीएलओ की लापरवाही के कारण दर्जनों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। अनौनी, मौधा, मठ सरैया, नायकडीह और शिवदासपुर ग्राम पंचायतों में ऐसे सैकड़ों निवासियों के नाम विलोपित किए गए हैं, जो गांव में ही रहते हैं। इस त्रुटिपूर्ण कार्रवाई से ग्रामीण परेशान हैं और अपने नाम दोबारा जोड़वाने के लिए फॉर्म भरने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीएलओ ने घर-घर सर्वेक्षण नहीं किया और केवल कुछ चुनिंदा व्यक्तियों के इशारे पर सूची बनाई। प्रमुख व्यक्तियों में दीपक सिंह, शशि प्रभा, आनंद पाण्डेय, सूबेदार, खुशबू, इंद्रेश, जितेंद्र, कांति, रामावध सहित सैकड़ों अन्य शामिल हैं। इस संबंध में तहसीलदार हिमांशु सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर बीएलओ के खिल...