हरदोई, नवम्बर 21 -- मल्लावां। एसआईआर ड्यूटी के तहत मल्लावां कस्बे में नियुक्त कई बीएलओ अभी तक अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में घरों तक नहीं पहुंच रहे हैं। न तो वे लोगों को फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं और न ही किसी तरह की जानकारी दे रहे हैं। इससे कस्बे के लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। परेशान लोगों ने मामले की शिकायत एसडीएम बिलग्राम से की है। कस्बे के बूथ संख्या 240-241 पर तैनात बीएलओ के बारे में लोगों ने बताया कि वह अब तक किसी भी घर में नहीं पहुंचे हैं। न फॉर्म दिए गए और न ही यह बताया गया कि कब और कैसे फॉर्म भरना है। फॉर्म न मिलने से कई लोग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। कई लोगों ने बीएलओ को फोन भी लगाया, लेकिन फोन उठाया नहीं गया। मोहल्लों के विनय कुमार, मोनू सविता, अतुल, ललित कुमार, संदीप, शकुंतला, संतोष, महेन्द्र आदि निवासियों न...