हरदोई, नवम्बर 30 -- हरदोई। आम आदमी पार्टी के अनुसार केंद्र सरकार की गलत रणनीतियों और तानाशाही रवैये के चलते देशभर में 25 से अधिक बीएलओ द्वारा जान देने की घटनाओं पर विरोध जताते हुए पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष आशुतोष पाठक के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा कर मृत बीएलओ को श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन धारण किया। आशुतोष पाठक ने मांग की कि शहीद हुए सभी बीएलओ के परिवारों को एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिला महासचिव अनुरुद्ध शुक्ला, दीपमाला मिश्रा, सुनीता वर्मा, कोमल सिंह, रोशन मियां, मजीद ग़ाज़ी, अमृत कौर, बालगोविंद, संगम, अंकुर, आरिफ, अरमान, रविकांत मिश्रा, हिमांशु वर्मा, गौरव सिंह, एससी/एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष वर्मा, राजेश त्रिवेदी, आनंद त्रिवेदी नंदू, शरीफ, स...