हरदोई, नवम्बर 26 -- मल्लावां। कस्बे में एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर लोगों में भारी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर लोग एक-दूसरे से पूछकर फॉर्म भरते दिखाई दिए। कस्बे की एक दुकान पर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र और विनय समेत कई लोग फार्म भरते समय एक-दूसरे से जानकारी लेते नजर आए। लोगों ने बताया कि बीएलओ समय से नहीं आते। न ही वे घर-घर फॉर्म भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोग नगर पालिका से फॉर्म लाकर खुद ही उनसे जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। कस्बे में अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें पता ही नहीं है कि एसआईआर फॉर्म क्यों भरा जा रहा है, इसका उद्देश्य क्या है और इसमें कौन-कौन सी जानकारी आवश्यक है। बीएलओ की सुस्ती से लोगों में आशंका है कि वे समय से फॉर्म जमा ही नहीं कर पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...