सिमडेगा, दिसम्बर 16 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी, अमरेन्द्र नाग, विश्वनाथ बड़ाइक, अनिल लुगुन, आनंद मसीह तोपनो, रफीक अंसारी, बालमुकुंद सिंह, रेणु देवी,फिरू बड़ाइक आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी बीएलओ एवं सुपरवाइज़र को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...