बांदा, जनवरी 21 -- बीएलओ ने 386 मतदाताओं को दी नोटिस अतर्रा। तहसील क्षेत्र के नगर अतर्रा में 386 मतदाताओं को नोटिस भेजी गई है, जिन्होंने मतदाता प्रोफार्मा लेने से मना किया है अथवा उन्हें भरकर बीएलओ को नहीं दिया या फिर अपने आवास में ही उपलब्ध नहीं हुए। भाग संख्या 217 में 83, भाग संख्या 223 में 17,भाग संख्या 218 में 61,भाग संख्या 221 में 24, भाग संख्या 225 में 52,भाग संख्या 220 में 92 व भाग संख्या 231 में 57 मतदाताओं को नोटिस भेजी जा रही है। ------ एसडीएम अविनाश त्यागी ने की सुनवाई बबेरू। 'बाबू जी हमार काम जल्दी कर देया, हमै मजदूरी करैं जायंका है। यह कहना था गुजेनी गांव निवासी चंद्रभान का। उन्होंने बताया कि हमारे आधार कार्ड में चंद्रभान है और वोटर कार्ड में चंद्रमान हो गया है। इसलिए बीएलओ ने नोटिस देकर तहसील बुलाया था। हम लोग अपना काम छोड़ ...