फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर को लेकर बीएलओ पूरी दमदारी से लगे हुए हैं। रविवार को बूथों तक पहुंचकर बीएलओ ने जहां मतदाताओं को फार्म को लेकर समझाया तो वहीं उनकी कमियों को भी दूर किया। बूथों और घरों से लेकर फार्म जमा करने का भी काम होता रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पूरी व्यवस्था पर नजर रखे रहे। एसआईआर का का काम पूरा करने के लिए बीएलओ अपने अपने क्षेत्रों में लगे हैँ और मतदाताओं सें संपर्क कर फार्म जमा करा रहे हैं। घर घर दस्तक भी दी जा रही है। जो तय बूथ हैं उन पर भी मतदाता फार्म जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं। फतेहगढ़ के तलैया लेन बूथ पर लोगों ने पहुंचकर अपने फार्म जमा किए। जहां पप् जो कमियां थीं उनको भी दूर करने का काम किया गया। बीएलओ ने लोगों को जानकारियां भी दीं। किस तरह से फार्म भरना है इसक...