गोपालगंज, अगस्त 19 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी में सघन पुनरीक्षण के तहत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद विलोपित नामों को जोड़ने व संशोधन करने के अलावा गणना प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने का काम जोर-जोर से चल रहा है। इसको लेकर सोमवार को पंचदेवरी प्रखंड सभागार में सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई । इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारिय सह बीडीओ राहुल रंजन ने कहा कि पंचदेवरी प्रखंड में 75 फीसदी तक डाटा अपलोडिंग का काम पूरा हो चुका है । मात्र आठ दिन शेष है । ऐसे में कार्य को गति देना जरूरी है । उन्होंने 20 अगस्त तक 95 फीसदी दस्तावेज अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...