सीवान, जून 10 -- सिसवन। प्रखंड के सभी बीएलओ को सोमवार को प्रशिक्षण के उपरांत सतत मूल्यांकन कार्य किया गया।मुल्यांकन कार्य अंबेडकर भवन में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रखंड के सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर, आईटी सहायक और कार्यपालक सहायक उपस्थित थे। बीडीओ राजेश कुमार ने बीएलओ की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण और मूल्यांकन कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ की क्षमता और ज्ञान में वृद्धि करना था, जिससे वे अपने कार्यों को और भी प्रभावी ढंग से कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...