छपरा, जून 9 -- गड़खा, एक संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में सभी बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन हुआ। प्रशिक्षण और उनकी योग्यता की जांच करने के उद्देश्य से हुए इस मूल्यांकन में बूथ संख्या 107 से 306 तक बूथ लेवल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मूल्यांकन प्रक्रिया गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड में हुआ जो निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इस आयोजन के सफल कार्यान्वयन में जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रत्नेश रवि, प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर शशि कान्त भारती, गणेश कुमार, संजय कुमार राम, महताब आलम, जितेंद्र कुमार व अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...