हाजीपुर, जून 9 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी बीएलओ का मोबाइल ऐप के द्वारा मूल्यांकन किया गया व ऑनलाइन परीक्षा ली गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि प्रखंड के सभी बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया। जिसमें 30 प्रश्न थे, जो मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निर्वाचन से संबंधित प्रश्न थे। मूल्यांकन उपरांत निर्वाचन आयोग द्वारा उसका परिणाम घोषित किया जाएगा। सभी बीएलओ में शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, किसान सलाहकार, ग्रामीण कचहरी सचिव उपस्थित हुए उल्लेखनीय है कि प्रखंड में कुल 122 बीएलओ है। इस मौके पर पंचायत कर्मियों में नीतीश कुमार, पंकज कुमार बीएलओ में संजय कुमार, दीपक कुमार, रामदयाल राय आदि उपस्थित हुए।

ह...