अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। एसडीएम नौगावां सादात के मुताबिक आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा नौगावां सादात के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर 22 सितंबर को मतदेय स्थल एक से 122 तक, 23 सितंबर को मतदेय स्थल 123 से 252 तक व 24 सितंबर को मतदेय स्थल 253 से 378 तक दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक तहसील नौगावां सादात कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कहा कि उक्त मतदेय स्थलों से संबंधित सुपरवाइजर अपने से संबंधित बीएलओ को दूरभाष पर अवगत कराते हुए मीटिंग में प्रतिभाग कराना तय करें। यदि कोई बीएलओ/सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...