समस्तीपुर, मई 20 -- विद्यापतिनगर, । प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में 107 बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। उद्घाटन अवर निर्वाची पदाधिकारी रवि रंजन, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी महताब अंसारी व खाद आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार भगत ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया। बीडीओ ने कहा किप्रखंड के कुल 107 बीएलओ को प्रशिक्षण देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी से निर्देश मिला था। इसके तहत सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 179 से 285 तक के 53 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। वही दूसरे चरण के 54 बीएलओ का प्रशिक्षण 25 मई को दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदाता सूची के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर दिनेश कुमार दास थे। उपस्थित बीएलओ से मास्टर ट्रेनर ने कहा कि अपने...