गिरडीह, जून 19 -- देवरी। देवरी स्थित प्रखंड सभाकक्ष में आयोजित हो रहे बीएलओ के चार दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया। बीपीआरओ राधेश्याम राणा ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन उपस्थित प्रखंड के सभी 162 बीएलओ को मतदान केंद्र से मतदाताओं के घरों तक का नजरी नक्सा व की मैप बनाने की जानकारी दी गयी। साथ ही 25 जून तक नजरी नक्सा एवं मैप बनाकर अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीएलओ कुमारी दीपमाला, डिंपल कुमारी, आरती कुमारी, रेखा शर्मा, रूबी वर्मा, बबीता कुमारी, सरिता कुमारी सिन्हा, अंजू देवी, इंदू देवी, नीतू देवी, मनीता देवी, प्रमिला कुमारी आदि कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...