हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खंड मुरसान के संविलियन विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम वासियों से बीएलओ का पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आवाहन किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने उपस्थित बीएलओ एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिपूर्णरहित तैयार करने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु प्रत्येक चरण का कार्य अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाए। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि बीएलओ द्वारा जो गणना फॉर्म वितरित/उपलब्ध कराये जा रहे हैं, वे दो प्रतियों में हैं। इन दोनों प्रतियों को ध्यानपूर्वक पढ़ना आव...