सहरसा, जून 10 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र (76) में आगामी चुनावों को लेकर तैयारियों के तहत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया गया। यह परीक्षा नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित 2 उच्च विद्यालय, सिमरी बख्तियारपुर के सभागार में संपन्न हुई। यह परीक्षा सीधे चुनाव आयोग नई दिल्ली के द्वारा आनलाइन लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन के अनुसार, कुल 207 बीएलओ को परीक्षा में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 16 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के संचालन के लिए सभी बीएलओ को स्वयं का मोबाइल फोन और चार्जर साथ लाने का निर्देश दिया गया था। परीक्षा ऑनलाइन मूल्यांकन मोबाइल एप के माध्यम से ली गई, जिससे प्...