भागलपुर, मई 16 -- सरायगढ़ निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी अच्युतानंद के अध्यक्षता में बुथ संख्या 118 से 164 तक बूथ का बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर नित्यानंद भार्गव, अशोक कुमार, अमित कुमार और अभिषेक कुमार मौजूद थे। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया कि बीएलओ को मतदाता से संबंधित विषेश जानकारी, डोर टू डोर प्रशिक्षण टेस्ट, प्रपत्र 6,7,8 भरने, प्रोजेक्ट वर्क कराया गया। एसडीएम ने उपस्थित बीएलओ को नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरे हो गए हैं।उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाता इपिक कार्ड में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी है...