चंदौली, नवम्बर 27 -- इलिया। कस्बा स्थित बूथ संख्या 146, 147, 148 और 149 पर गुरुवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत एसआईआर तथा अन्य आवश्यक प्रपत्र भरने का कार्य किया गया। बूथ सुपरवाइजर रमेश पाल, अंकुर सोनकर, तनवीर आलम,ने लोगों की पात्रता के एस आई आर फार्म भरवाते नजर आए। अभियान के दौरान बीएलओ ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि जिन लोगों का नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है या किसी भी प्रकार की त्रुटि है, वे निर्धारित प्रपत्र भरकर उसे सुधार सकते हैं। उन्होंने युवाओं, विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके योग्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...