गढ़वा, जून 19 -- भवनाथपुर। श्रीबंशीधर नगर एसडीएम प्रभाकर मिर्धा ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को भवनाथपुर विस क्षेत्र के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने मतदान केंद्र की जिओ फेंसिंग, नजरी नक्शा, की-मैप तैयार किये जाने के लिए बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ नंदजी राम, अंचल अधिकारी शंभू राम, केतार, खरौंधी व कांडी प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर उपेंद्र कुमार, कमल किशोर सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...