बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। जनपद में एसआईआर का कार्य चल रहा है। शहर से देहात तक पूरा सिस्टम एसआईआर कार्य पूरा करने में लगा है। तहसील सभागार बदायूं में शुक्रवार को एसडीएम मोहित कुमार सिंह एवं तहसीलदार बीएलओ व सुरवाइजरों को शतप्रतिशत कार्य पूरा करने पर सम्मानित किया। इसमें शेखूपुर विधानसभा के बूथ संख्या 181 के बीएलओ श्रीवती, 182 पर विकास सिंह, 183 पर सीता देवी, 184 जवाबुल बेगम, 185 पर आरती यादव, 186 पर अफसर अली, 187 पर राहुल कुमार गौतम, 188 पर राजेंद्र सिंह, 189 पर ममता देवी, 190 पर तैनात बीएलओ अंजू त्रिपाठी को उनके बूथ का शत प्रतिशत कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने सुपरवाइजर क्षेत्र के इन सभी बीएलओ के कार्य को पूर्ण करने के लिए बृजमोहन सहायक अध्यापक सुपरवाइजर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्त...