कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। एसआईआर अभियान में घाटमपुर के बीएलओ प्रमोद कुमार सचान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने बूथ पर शत-प्रतिशत वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय से नौ दिन पहले ही पूरा कर लिया। उनको एसडीएम घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह ने सम्मानित किया गया। प्रमोद कुमार प्राथमिक पाठशाला मोतीपुर, भाग सं. 89 के बीएलओ हैं। पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से निरंतर और समर्पित रूप से बीएलओ का दायित्व निभा रहे हैं। बूथ पर पंजीकृत 646 मतदाताओं के संबंध में गणना प्रपत्रों का वितरण, पुनः प्राप्ति और संपूर्ण डिजिटाइजेशन उन्होंने पूरी जिम्मेदारी, पारदर्शिता और अनुशासन के साथ सम्पादित किया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि से अन्य बीएलओ भी प्रेरणा ले सकते हैं। सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में ऐसे क...