भदोही, नवम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले दो बीएलओ मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मानित हुए। दोनों बीएलओ शत-प्रतिशत एसआईआर का कार्य पूर्ण कर बीएलओ आफ द डे बनीं। दोनों बीएलओ को डीएम शैलेश कुमार व सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल द्वारा सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने बताया कि मतदाताओं के उत्साह, बीएलए के सहयोग एवं बीएलओ की कर्तव्य निष्ठा से कई विधान सभाओं के मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया जा रहा है। ऐसे बीएलओ की कार्यप्रणाली अपनाते हुए अन्य सभी बीएलओ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाएं। विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत अपने बूथ क...