भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शैलेश कुमार ने बताया कि मतदाताओं के उत्साह, बीएलए के सहयोग एवं बीएलओ की कर्तव्य निष्ठा से कई विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्रों का विवरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत किया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को डीएम द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। ताकि बीएलओ की कार्यप्रणाली अपनाते हुए समस्त बीएलओ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाएं। गणना प्रपत्र को शत-प्रतिशत वितरित, एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया गया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में तीनों विधानसभा में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ 394 औराई बूथ संख्या 88 प्राथमिक विद्यालय घूरीपुर, हृदय नारायण (सहायक अध्यापक), ...