अलीगढ़, नवम्बर 27 -- बीएलओ एसआईआर कार्य में तेजी लाएं पिसावा, संवाददाता। कस्बा तथा ग्रामीण अंचल के बीएलओ एसआईआर को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। बीएलओ द्वारा फॉर्म वितरित कर दिए गए हैं लेकिन ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। कोई फॉर्म लेने के बाद भर नहीं पा रहा है, तो किसी के पास फोटो नहीं है, कोई रखकर भूल गया है, कोई फॉर्म जमा करने में शिथिलता बरत रहा है। जिसे लेकर बीएलओ काफी परेशान है। कई बार उन्हें मतदाता के घर जाना पड़ रहा है। बीएलओ द्वारा मजबूरी में खुद फॉर्म भरे जा रहे हैं। गांव महगौरा में सुपरवाइजर विमल प्रताप व ग्राम प्रधान संजय सिंह ने डोंडी पिटवाकर लोगों को एसआईआर के प्रति जागरूक किया गया है। नायब तहसीलदार खैर प्रियंका शर्मा ने गांव के जूनियर हाईस्कूल पर पहुंच एसआईआर के कार्य की समीक्षा की तथा सभी बीएलओ को कार्य में ते...