पाकुड़, मार्च 2 -- महेशपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं सीओ संजय कुमार सिंहा की संयुक्त अध्यक्षता में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। बैठक में दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को उसके घर पर ही मतदान करवाने को लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गई। बताया कि संबंधित मतदाताओं को उसका होम वोटिंग पोस्टल बैलेट के माध्यम से करवाना है। इसके लिए दिव्यांग एवं 80 वर्ष के अधिक मतदाताओं को चिन्हित कर सभी का सर्वे करना है। सर्वे के बाद आवेदन संबंधित कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, अंचल निरीक्षक राजेश साहा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा, अमित कुमार, गौरव तिवारी के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...