नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। महामाया फ्लाईओवर के पास सेक्टर-94 स्थित टैफिक कमांड कंट्रोल सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा निगरानी केंद्र बनाया गया है। यहां प्राधिकरण और विश्वविद्यालयों के छात्रों के सहयोग से एसआईआर के फॉर्म जांचने और स्कैन करने का कार्य किया जा रहा है। केंद्र पर काम के दवाब की वजह से आधी रात के बाद भी कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र पर रात के तीन बजे तक भी कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र पर दो शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। केंद्र पर बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों की नियमित निगरानी रखी जा रही है। केंद्र से जिस भी बीएलओ का कार्य संतोषजनक नहीं है, उन्हें पहले फोन करके चेतावनी दी जा रही है। इसके बाद भी कार्य में सुधार नहीं होने पर लिखित में चेतावनी जारी की जा रही है। इसके अलावा फार्म स्कैन में आ रही दिक्कतों को भी दूर...