बेगुसराय, जून 25 -- बीहट। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। बुधवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज भवन में बीएलओ की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि 12 सौ से अधिक वोटर वाले मतदानकेन्द्रों से वोटर को कम वोटरी वाले मतदानकेन्द्र में या तो शिफ्ट किया जायेगा या फिर अलग से मतदानकेन्द्र बनेगा। मौके पर बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, निर्वाचन सहायक सुधीर पंडित, पंकज कुमार मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...