सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय बेलसंड के सभाकक्ष में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। अध्यक्षता बेलसंड विधान सभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम ललित राही ने किया। जिसमें 30 बेलसंड विधान सभा के मतदाता सूची के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सभी दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र के विषय में जानकारी दी गई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ ने सभी को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत प्राप्त दावा आपति के विषय में बतलाया। साथ ही वैसे व्यक्ति जिनका नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया। एसडीओ ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में कम मतदान प्रत...