हल्द्वानी, मई 26 -- ::::विज्ञापन:::: हल्द्वानी। बीएलएम अकादमी में स्व. वेद प्रकाश गुप्ता स्मृति इंटरस्कूल खेल प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन और टेनिस के मुकाबले खेले गए। जिसमें हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों 140 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वहीं, टेनिस में ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिले के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। टेनिस अंडर 15 बालक वर्ग में अक्षय बंसल विजेता और रेवंत बाटला उपविजेता रहे। अंडर 18 वर्ग के फाइनल में आयुष जोशी और अक्षय बंसल ने स्थान बनाया। बालिका वर्ग में अनाहिता, शिवगून और अर्शप्रीत ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिला टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष डॉ. समीर वर्मा, हेम चंद्र पांडे ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर बीएलएम प्राचार्य डॉ. गायत्री कंवर, ...