रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल, रांची के सहयोग से वेटनरी कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 36 विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने रक्तदान किया। सदर अस्पताल के डॉ मनीष कुमार के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम ने व्यवस्था संभाली। रक्तदान में रांची एग्रीकल्चर कॉलेज, वेटनरी कॉलेज, फॉरेस्ट्री कॉलेज, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, इससे बड़ी कोई समाज सेवा नहीं होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...