भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम ने बुधवार से पुनर्मूल्यांकन शुरू कर दिया है। सबसे पहले सुबह पीयर टीम का स्वागत कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने किया। इसके बाद एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पीयर टीम को कैडेट बीएयू के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय लेकर पहुंचे। वहां टीम को कुलपति ने बीएयू का ओवरऑल प्रजेंटेशन दिखाया। इसमें कई बिंदुओें को टीम ने नोट किया। साथ ही उपलब्धि पर विवि को बेहतर बताया। पीयर टीम द्वारा लाइब्रेरी, लैब, प्रशासनिक भवन, केवीके सहित कक्षाओं का जायजा लिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों और लैब में उपस्थित विद्यार्थियों से भी बात की जाएगी, ताकि जमीनी स्तर पर सारी जानकारी मिल सके। विवि के एक अधिकारी के मुताबिक पी...