भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में गुरुवार को विश्व रेडियो दिवस का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने रेडियो द्वारा विकासात्मक संचार में रेडियो की भूमिका पर प्रकाश डाला। कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कहा कि बीएयू उन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से एक है जिसके अंतर्गत तीन सामुदायिक रेडियो स्टेशन संचालित होते हैं। जल्द ही एक नए रेडियो स्टेशन कटिहार में शुरू होने जा रहा है। मौके पर डॉ. वीए पार्थ सारथी, डॉ. प्रकाश पाटिल, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. पीसी त्रिपाठी, डॉ. विकास दास, डॉ. राजेश कुमार और सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रभारी ईश्वर चंद्र की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...