भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर के नेचर क्लब द्वारा आयोजित 'जीरो प्लास्टिक : ज्यादा पौधे से प्रभावित पर्यावरण कार्यक्रम के चौथे दिन पार्थिनियम उन्मूलन का तरीका बताया गया। इसके लिए प्रयोग के तौर पर बीएयू परिसर में पार्थिनियम (खरपतवार) उन्मूलन का कार्य किया गया। इसमें वैज्ञानिक और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आरडी रंजन ने पार्थिनियम से होने वाली नुकसान के बारे में बताया। नेचर क्लब के सचिव डॉ. अवधेश पाल ने बताया कि वर्षा ऋतु के पूर्व पार्थिनियम का उन्मूलन प्रभावशाली कदम होता है। यह कार्यक्रम सही समय पर कराया जा रहा। उन्होंने उपस्थित वैज्ञानिक, विद्यार्थी एवं विवि कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...