हरिद्वार, जुलाई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल भूपतवाला में आयोजित डीएवी क्लस्टर स्पोर्ट्स 2025 प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और डीएवी सेंटेनरी सहित विभिन्न विद्यालयों के करीब 97 खिलाड़ियों ने टेनिस, वुशु, ताइक्वांडो, योग और करांटे में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बीएम डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने 44 पदक जीतकर विद्यालय का परचम लहराया। प्रतिवर्ष डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या लीना भाटिया ने खेल ध्वजारोहण कर किया। प्रतियोगिता में बीएम डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने 24 स्वर्ण, 16 रजत और 4 कांस्य पदक हासिल किए। वहीं, देहरादून के खिलाड़ियों ने 21 स्वर्ण और 9 रजत पदक, कोटद्वार के खिलाड़ियों न...