कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी-7 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भावनात्मक पहल में छात्रों, शिक्षकों और युवा स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने पौधा लगाकर की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमें सिर्फ छांव ही नहीं, जीवन देने वाली शुद्ध ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। पर्यावरण को बचाने की दिशा में यह कदम बेहद जरूरी है। एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल ने अभियान के उद्देश्यों को साझा करते हुए बताया कि एक पेड़ मां के नाम सिर्फ एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि मां के प्रति श्रद्धा की अनूठी अभिव्यक्ति है। उन्होंने लोगों...