दरभंगा, अक्टूबर 5 -- बहेड़ी। शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण बिहार के साथ-साथ बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुए हैं जो आने वाले पीढ़ी के लिए काफी लाभप्रद साबित होंगे। बिलट महथा आदर्श कॉलेज, बहेड़ी परिसर में शनिवार को कंप्यूटर प्रयोगशाला का उदघाटन करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने उक्त बातें कही। कुलपति ने कहा कि लनामिवि की अंगीभूत इकाई के रूप में संचालित यह कॉलेज स्थापना के पांच दशक बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में समुचित भागीदारी नहीं निभा पा रहा था, जो काफी दुखद था, लेकिन आज इसे हर रूप में सुदृढ़ता प्रदान की गई है। उन्होंने कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों का पद सृजन एवं पदस्थापना के साथ-साथ विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर प्रयोगशाला के लिए भवन, उपस्कर एवं सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाने को ल...