दरभंगा, जुलाई 13 -- बहेड़ी। प्रखंड स्थित लनामिवि की अंगीभूत इकाई बीएमए कॉलेज में विज्ञान संकाय के भवन एवं प्रयोगशाला के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं, जो निविदा के प्रक्रियाधीन हैं। साथ ही वर्तमान समय में आधुनिक तकनीक युक्त शिक्षा के लिए 50 से अधिक कंप्यूटरयुक्त लैब निर्माण की स्वीकृति दी गई है। साथ ही तीन स्मार्ट क्लास रूम का संचालन किया जाएगा। स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने शनिवार को कॉलेज का निरीक्षण किया। विधायक प्रो. चौधरी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र कॉलेज को उच्च स्तरीय शिक्षा मानक के अनुरूप बनाया जा रहा है। वर्तमान समय में कॉलेज को कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम एवं उन्नत पढ़ाई की दिशा में समुचित पहल की जा रही है। कहा कि कॉलेज अपने स्थापना के पांच दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित था।

हिंदी हिन्दुस्तान क...