धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर केंद्र सरकार और कोल इंडिया की कथित मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसं) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार को यह जानकारी दी। बताया कि 24 जुलाई से 31 जुलाई तक बीसीसीएल मुख्यालय के मुख्य द्वार सहित समस्त कोलियरी, परियोजना, वाशरी व चिकित्सालयों आदि के मुख्य द्वार पर पिट मीटिंग व गेट मीटिंग की जाएगी। दूसरे चरण में पांच अगस्त से 14 अगस्त तक बीसीसीएल के समस्त क्षेत्र और खदान व खदान के आसपास के परिसर और आस-पास के गांवों में जनसम्पर्क कर जनजागरण अभियान चलेगा। 25 अगस्त से पांच सितंबर तक नुक्कड़ सभा व आमसभा होगी। 15 सितंबर को बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएग...