बदायूं, अक्टूबर 15 -- बदायूं। धनवंतरी डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में तथा सचिव डॉ. गोपाल वैश्य एवं कोषाध्यक्ष डॉ. वैभव गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई। संचालन नगर अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर एवं हनुमानजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में एसोसिएशन ने बताया कि बीएएमएस डॉक्टरों का जनपद स्तर पर एक वर्षीय रजिस्ट्रेशन किया जाता है। बैठक में व्यापारी दीपक का भी विशेष सहयोग के लिए विधायक ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने सभी संरक्षकों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।...